‘पर्दे से बाहर गई तो इज्जत गई’: आरोपी पति की सोच ने छीनी तीन जिंदगियां
‘इज्जत’ के नाम पर तिहरा हत्याकांड: पति ने पत्नी और मासूम बेटियों को उतारा मौत के घाट

शामली में ऑनर किलिंग का खौफनाक चेहरा: बिना बुर्का मायके गई पत्नी की हत्या, दो मासूम बेटियों को भी नहीं छोड़ा।
क्राइम इंडिया टीवी डिजिटल डेस्क,मनोज कुमार सोनी उत्तर प्रदेश के शामली जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला तिहरा हत्याकांड सामने आया है। यहां एक सनकी पति ने तथाकथित “इज्जत” के नाम पर अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति ने तीनों शवों को घर के आंगन में 9 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया, ताकि उसका गुनाह हमेशा के लिए मिट जाए, लेकिन सच्चाई आखिरकार सामने आ ही गई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी फारुख ने पहले अपनी पत्नी ताहिरा को गोली मारकर मौत के घाट उतारा। इसके बाद बड़ी बेटी आफरीन को भी गोली मारी, जबकि छोटी बेटी सहरीन का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद फारुख ने तीनों शवों को अपने ही घर के आंगन में दफना दिया और सामान्य जीवन जीने का नाटक करता रहा।
घटना के बाद से ताहिरा और दोनों बेटियां करीब छह दिनों तक लापता रहीं। इस दौरान आरोपी फारुख से जब उसके पिता दाउद ने बहू और पोतियों के बारे में पूछा, तो वह लगातार टालमटोल करता रहा। उसने अपने पिता को बताया कि उसने पत्नी और बच्चों को शामली में किराए के मकान में रखा है।
लेकिन बेटे के जवाबों से संतुष्ट न होने पर दाउद को शक गहराने लगा। आखिरकार मंगलवार शाम उन्होंने पुलिस को सूचना दी और अपने ही बेटे पर हत्या का संदेह जताया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
एसपी के अनुसार, पूछताछ में फारुख ने बताया कि शादी के बाद से ही वह पत्नी को पर्दे में रखता था। उसका आरोप था कि ताहिरा बिना बुर्का मायके चली गई थी, जिससे उसकी “इज्जत” खराब हो गई। इसी बात से नाराज होकर उसने पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दे डाला।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर के आंगन में खुदाई कर तीनों शव बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना समाज में फैली कुप्रथाओं, पितृसत्तात्मक सोच और तथाकथित ऑनर के नाम पर होने वाले अपराधों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। कानून के रखवाले अब इस जघन्य अपराध में आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की तैयारी में जुटे हैं, ताकि भविष्य में कोई भी “इज्जत” के नाम पर इंसानियत का कत्ल करने की हिम्मत न कर सके।



