Blog
Trending

पानी दूषित, व्यवस्था बेहोश बच्चों की जान पर मंडरा रहा संताप का जोश।

साफ़ पानी का सपना टूटा, बच्चों की सेहत पर संकट छूटा…।

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार सोनी

दौसा/सिकंदरा आज सुबह जब लोगों ने अपने घरों के नल खोले,तो पानी नहीं, निराशा की धार बह निकली। मटमैला, बदबूदार और गंदा पानी, जिसे देख जनता के चेहरे पर डर की लकीरें उभर आईं। किसी ने कप में पानी भरकर देखा तो झाग और कचरा तैरता नज़र आया।माँ ने बच्चों को पानी देना छोड़ा,क्योंकि उस पानी में सेहत नहीं, बीमारी की बू आ रही थी। लोगों का कहना है। अब तो पानी भी ज़हर बन गया,न पी सकते हैं, न छोड़ सकते हैं। बच्चों की प्यास बुझाएं या उनकी जान जोखिम में डालें?”परिवारों में मासूम बच्चे जो सुबह स्कूल जाने से पहले पानी पीते थे,अब प्यास से बेचैन हैं। माएँ डर रही हैं कि कहीं ये दूषित पानी उन्हें बीमार न कर दे।डॉक्टरों का कहना है। ऐसा पानी लगातार आने से टाइफाइड, पीलिया, डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है।क्या सरकार किसी बीमारी फैलने का इंतज़ार कर रही है? या फिर किसी मौत के बाद जागेगी।

गरीब परिवार, जिनके पास न RO है, न टंकी,वो मजबूरी में वही गंदा पानी पी रहे हैं।कई घरों में छोटे बच्चे बीमार हो चुके हैं,फिर भी विभाग कानों में रुई डालकर बैठा है।क्या गरीबी का मतलब अब ये है कि सरकार को उनके जीवन से कोई मतलब नहीं?क्या किसी जलदाय विभाग के अधिकारी ने आज तक कभी फील्ड में जाकर हालात देखे?क्या किसी ने जांच की कि टंकी में क्या भरा है?

क्या किसी ने जनता से पूछा कि आप कैसे हैं, क्या पानी साफ आ रहा है?अगर नहीं तो फिर ये विभाग किसलिए हैं?सरकार जनता को वोट के वक्त याद करती है,पर जब जनता प्यास से तड़पती है,तो ऑफिस के एसी कमरों में मीटिंग्स होती हैं,मैदान में कोई नजर नहीं आता। अगर जनता का धैर्य टूटा,तो ये आवाज़ प्रदर्शन और आंदोलन बन जाएगी। अब जनता सिर्फ पानी नहीं, जवाब मांग रही है।क्योंकि पानी उनका हक है।

नलों में बहता ज़हर सिर्फ पानी नहीं,यह सिस्टम की नाकामी का सबूत है।अब जनता का सब्र जवाब दे रहा है,हर बूंद में अब सवाल है,हर नल से अब चीख उठ रही है।जनता अब कह रही है। हमें राहत दो, हमें जीवन दो,में जहर नहीं चाहिए, हमें पानी चाहिए।अगर अब भी विभाग नहीं जागे,तो जनता की आवाज़ सड़क पर गूंजेगी।

  •  विभाग का बयान — लीकेज को बताया कारण – इस पूरे मामले पर जलदाय विभाग के  JEN ने कहापाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से गंदा पानी सप्लाई में मिल गया है।हमारी टीम मौके पर है, जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।”

लेकिन जनता का कहना है किऐसे वादे पहले भी बहुत हुए…पर हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है, समाधान नहीं।”

Related Articles

Back to top button