Blog
Trending

प्यार भरा निकनेम बना अपमान की वजह, कोर्ट ने माना ‘मोटी’ कहना मानसिक उत्पीड़न।

मोबाइल में पत्नी का नाम लिखा ‘मोटी’, कोर्ट पहुंची बीवी,अब पति को देना पड़ेगा मोटा हर्जाना!

कोर्ट ने लगाया भारी हर्जाना,तुर्किए का अनोखा मामला।
क्राइम इंडिया टीवी डिजिटल डेस्क।

देश विदेश।एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति का अपनी पत्नी को दिया गया निकनेम कोर्ट तक पहुंच गया। पति ने अपनी पत्नी का नाम मोबाइल फोन में ‘टॉमबेक’ (Tombik) के नाम से सेव कर रखा था। स्थानीय भाषा में ‘टॉमबेक’ का मतलब होता है ‘मोटी’ या ‘चब्बी’। शुरुआत में यह बात मजाक जैसी लगी, लेकिन पत्नी को यह नाम बिल्कुल पसंद नहीं आया। उसने इसे अपना अपमान समझा और सीधे कोर्ट पहुंच गई।

दरअसल, यह मामला तब उजागर हुआ जब दोनों के बीच तलाक की सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान महिला ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई कि पति द्वारा ऐसा नाम सेव करना उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला और मानसिक रूप से परेशान करने वाला है। महिला ने कहा कि इस शब्द का इस्तेमाल उसके शरीर के प्रति तिरस्कार दिखाने जैसा है।

तुर्किए की कोर्ट ऑफ कैसेशन (Country’s Court of Cassation) ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पति को दोषी ठहराया। अदालत ने माना कि किसी व्यक्ति को उसकी शारीरिक बनावट से जुड़ा नाम देना अपमानजनक व्यवहार की श्रेणी में आता है, विशेषकर तब जब संबंधित व्यक्ति इसे पसंद न करे।

कोर्ट ने आदेश दिया कि पति अपनी पूर्व पत्नी को मानसिक (Moral) और भौतिक (Material) दोनों प्रकार के नुकसान की भरपाई के रूप में भारी-भरकम हर्जाना अदा करेगा। तुर्किए के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला अब वहां कानूनी मिसाल (Legal Precedent) बन गया है। यानी भविष्य में ऐसे मामलों में अदालतें इसी निर्णय का हवाला दे सकेंगी।

इस अनोखे और दिलचस्प मामले के बाद अब तुर्किए में पति लोग अपनी पत्नी का नाम मोबाइल में सेव करते समय कई बार सोच रहे हैं। क्योंकि जरा-सी मजाक में कही गई बात अब कोर्ट-कचहरी तक पहुंच सकती है और जेब पर भारी पड़ सकती है। प्यार में मजाक तो ठीक है, लेकिन सम्मान से बड़ी कोई बात नहीं  वरना मोबाइल में लिखा एक शब्द भी ‘मोटा’ हर्जाना  दिला सकता है।

 

0

User Rating: 4.7 ( 1 votes)

Related Articles

Back to top button