“स्वस्थ भारत, मुस्कुराता भारत” अभियान के तहत आयोजित हुआ चार दिवसीय दंत जांच शिविर।
विश्वास स्माइल एण्ड स्पाइन सेंटर में निःशुल्क दंत शिविर सम्पन्न, 100 से अधिक मरीजों को मिला लाभ

निःशुल्क दंत जांच एवं परामर्श शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न
क्राइम इंडिया टीवी डिजिटल डेस्क
दौसा। विश्वास स्माइल एण्ड स्पाइन सेंटर, लालसोट रोड, दौसा में दिनांक 2 नवम्बर से 5 नवम्बर तक आयोजित चार दिवसीय निःशुल्क दंत जांच एवं परामर्श शिविर का आज सफल समापन हुआ। इस शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने भाग लेकर अपनी दंत समस्याओं की जांच करवाई और निःशुल्क परामर्श एवं किफायती उपचार प्राप्त किया।
शिविर का संचालन डॉ. विश्वास शर्मा (BDS), स्ट्रेटेजिक इम्प्लांटोलॉजिस्ट एवं रूट कैनाल विशेषज्ञ तथा डॉ. अक्षिमा शर्मा (BDS), स्माइल डिज़ाइन एवं सौंदर्य दंत चिकित्सा विशेषज्ञ के नेतृत्व में किया गया। दोनों चिकित्सकों ने मरीजों को दांतों की विभिन्न समस्याओं जैसे कैविटी, पायरिया, रूट कैनाल की आवश्यकता, दांतों में कीड़ा लगना, मसूड़ों की सूजन, दांतों की सफाई और संवेदनशीलता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. विश्वास शर्मा ने बताया कि अधिकतर लोग दांतों की छोटी समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जो आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती हैं। उन्होंने कहा कि “यदि समय पर जांच करा ली जाए तो भविष्य में बड़े ऑपरेशन और भारी खर्च से बचा जा सकता है।” उन्होंने समाज से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में कम से कम दो बार दंत परीक्षण अवश्य करवाए और बच्चों को प्रारंभ से ही ब्रश करने व दंत स्वच्छता की आदत डालें।
वहीं डॉ. अक्षिमा शर्मा ने कहा कि “स्वस्थ दांत ही आत्मविश्वास से भरी मुस्कान का आधार हैं।” उन्होंने महिलाओं और युवाओं को विशेष रूप से मौखिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि स्माइल डिज़ाइनिंग और कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री के आधुनिक तकनीकी उपायों से अब बिना दर्द और बिना किसी बड़े उपचार के मुस्कान को और सुंदर बनाया जा सकता है।
शिविर में आने वाले मरीजों के लिए डेंटल स्केलिंग, कैविटी फिलिंग, डिजिटल एक्स-रे, स्माइल डिज़ाइन एनालिसिस और इम्प्लांट परामर्श जैसी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें घरेलू देखभाल के उपाय भी बताए।
डॉ. शर्मा दंपति ने बताया कि यह शिविर “स्वस्थ भारत, मुस्कुराता भारत” अभियान का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोग अब मौखिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने लगे हैं, जो एक सकारात्मक परिवर्तन है।
क्लिनिक में उपलब्ध नवीनतम तकनीक, आधुनिक मशीनरी और स्वच्छ वातावरण ने मरीजों का विश्वास जीता। मरीजों ने उपचार के बाद राहत महसूस करते हुए चिकित्सक दल एवं क्लिनिक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कई मरीजों ने बताया कि ऐसे शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों से बिना किसी शुल्क के परामर्श मिल रहा है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्लिनिक टीम की ओर से सभी मरीजों को माउथ हाइजीन किट एवं जागरूकता पुस्तिका वितरित की गई।
शिविर के सफल आयोजन में विश्वास स्माइल एंड स्पाइन सेंटर की पूरी टीम पैरामेडिकल स्टाफ, तकनीकी सहयोगी एवं प्रशासनिक सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल उपचार नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाना है ताकि हर व्यक्ति अपनी मुस्कान को स्वस्थ रख सके।”



