Games

दिग्विजय एकादश एवं तियरा स्टेडियम की टीम ने हॉकी खेल उत्सव की विजेता ट्रॉफी हासिल की।

सोनभद्र।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय सोनभद्र द्वारा जनपद स्तरीय बालक एवं बालिका वर्गों में हॉकी खेल उत्सव प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाई जा रही श्रृंखला का हिस्सा थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा वरिष्ठ नेता मनोज कुमार और विशिष्ट अतिथि शमशाद अहमद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन सत्र में जनपद के विद्यालयों के खिलाड़ी, प्रशिक्षक, हाकी संघ के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पहले मुकाबले में बालक वर्ग की टीम दिग्विजय एकादश और स्वदीप एकादश आमने-सामने हुईं। दिग्विजय एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2–0 से विजय प्राप्त की। दोनों गोल खिलाड़ी अविनाश ने किए। वहीं बालिका वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज और तियरा स्टेडियम के बीच हुए मुकाबले में तियरा स्टेडियम की टीम ने 2–0 से जीत दर्ज की, जिसमें एंजल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

निर्णायक मंडल में सुमित कुमार, अमरजीत यादव और अरुण कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी समीम अहमद ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि “खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं।”

Related Articles

Back to top button