G20 से अमेरिका ने बनाई दूरी, अब ‘खाली कुर्सी’ के हवाले अध्यक्षता; साउथ अफ्रीका ने उठाया ये कदम
अमेरिका की दूरी और ‘खाली कुर्सी’: दक्षिण अफ्रीका के सामने कूटनीतिक संदेश

G20 से अमेरिका ने बनाई दूरी, अब ‘खाली कुर्सी’ के हवाले अध्यक्षता; साउथ अफ्रीका ने उठाया ये कदम
राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि अमेरिका की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका जी-20 की अध्यक्षता एक ‘खाली कुर्सी’ को सौंपेगा। ट्रंप ने मानवाधिकारों के हनन का हवाला देते हुए शिखर सम्मेलन में भाग लेने से इनकार कर दिया है। रामफोसा ने वाशिंगटन के साथ व्यापारिक संबंधों को सुधारने की आवश्यकता पर बल दिया और नस्लीय भेदभाव के आरोपों को खारिज किया।
HighLights
दक्षिण अफ्रीका ‘खाली कुर्सी’ को सौंपेगा अध्यक्षता
ट्रंप ने मानवाधिकार हनन का हवाला दिया
रामफोसा ने संबंधों को सुधारने पर जोर दिया
क्यों भाग नहीं लिया अमेरिका?
रामफोसा ने सोवेटो में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ”मैंने पहले भी कहा है कि मैं किसी खाली कुर्सी को अध्यक्षता सौंपना नहीं चाहता। लेकिन खाली कुर्सी तो वहां होगी ही, शायद प्रतीकात्मक रूप से उस खाली कुर्सी को सौंप दूंगा और फिर राष्ट्रपति ट्रंप से बात करूंगा।”



