Business

Aadhaar Card New Update: आधार पर अब नहीं दिखेगा पता और DoB, फोटो-QR कोड से होगी पहचान; क्यों बदल रहा सिस्टम?

आधार कार्ड में एक बड़ा बदलाव (Aadhaar Card New Update) होने जा रहा है। UIDAI एक नया आधार कार्ड लाने की योजना बना रहा है, जिसमें सिर्फ फोटो और क्यूआर कोड होगा, पता और जन्मतिथि नहीं। इसका उद्देश्य निजी डेटा का गलत इस्तेमाल रोकना है। ऑफलाइन वेरिफिकेशन को रोकने के लिए नया नियम लाया जाएगा, जिससे आधार की फोटोकॉपी का इस्तेमाल बंद होगा और क्यूआर कोड से वेरिफिकेशन को बढ़ावा मिलेगा।

आधार पर अब नहीं दिखेगा पता और DoB, फोटो-QR कोड से होगी पहचान; क्यों बदल रहा सिस्टम?

HighLights

  1. आधार कार्ड में बड़ा बदलाव
  2. फोटो और क्यूआर कोड से पहचान
  3. ऑफलाइन वेरीफिकेशन पर रोक

उन्होंने बताया कि दिसंबर में एक नया नियम लाया जा सकता है, जिससे होटल, इवेंट आयोजक और अन्य जगहों पर आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर ऑफलाइन वेरीफिकेशन बंद कराया जाएगा और उम्र सत्यापन (Age Verification) को और मजबूत किया जाएगा। भुवनेश कुमार ने कहा कि, “कार्ड पर डिटेल छपती रहेगी तो लोग उसी को असली मानेंगे और उसका गलत इस्तेमाल करेंगे। इसलिए सिर्फ फोटो और QR कोड होना चाहिए।”

Related Articles

Back to top button