एसीबी खबर
जयपुर में निर्माणाधीन पांच मंजिला ढांचे पर दरारें उभरने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

पास में रहने वाले महेंद्र कुमार का कहना है कि यह भवन बिना अनुमति और गलत तरीके से बनाया जा रहा था। न तो जेडीए की ग्रीन फाइल थी और न ही कोई उचित प्लान। उन्होंने बताया:
“हम महीनों से देख रहे थे कि बिल्डिंग का काम गलत तरीके से हो रहा है। मजदूरों से तेज गति में बेसमेंट खुदवाया जा रहा था। हमने कई बार बिल्डर को आगाह भी किया, लेकिन किसी ने नहीं सुना।”
स्थानीयों का आरोप है कि:
-
बिल्डिंग के पास पर्याप्त सेटबैक नहीं छोड़ा गया
-
नींव की खुदाई बिना इंजीनियर की निगरानी होती रही
-
नगर निगम और जेडीए ने भी समय रहते ध्यान नहीं दिया
लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने पहले ही एक्शन ले लिया होता तो आज पूरा इलाका डर में न डूबता।



