Business

कौन हैं अंबानी परिवार के ये दामाद? जो बिजनेस नहीं राजनीति में बने अमीर मंत्री, इस राज्य में रहे उप मुख्यमंत्री

अंबानी परिवार ने भारत के बिजनेस जगत में बड़ी पहचान बनाई है, लेकिन उनके रिश्तेदारों में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने बिजनेस से अलग हटकर बड़े मुकाम हासिल किए हैं। सौरभ पटेल उन्हीं रिश्तेदारों में से एक हैं। दरअसल, वे रिश्ते में अंबानी परिवार के दामाद लगते हैं, क्योंकि उनकी शादी दिवंगत धीरू भाई अंबानी के बड़े भाई की बेटी से हुई है।

 अंबानी परिवार (Amabni Family), भारत का सबसे अमीर कॉरपोरेट घराना है। इस परिवार के सदस्य और कई रिश्तेदार बिजनेस में सक्रिय रहे हैं। जहां, धीरू भाई अंबानी के बेटे मुकेश और अनिल अंबानी अपने-अपने बिजनेस संभाल रहे हैं। वहीं, उनके बच्चे भी रिलायंस समूह की कई कंपनियों में बड़े पदों पर हैं। लेकिन, अंबानी परिवार के एक दामाद (Ambani Family Son-In-Law) ने बिजनेस से हटकर राजनीति में बड़ी जगह बनाई है।

दरअसल, सौरभ पटेल, जो गुजरात के उप मुख्यमंत्री रहे हैं उनका अंबानी परिवार से पारिवारिक संबंध है। वे धीरूभाई अंबानी के बड़े भाई रमणिकभाई अंबानी के दामाद हैं, उनकी शादी धीरूभाई की भतीजी से हुई है। खुद सौरभ पटेल ने चुनाव आयोग के सामने यह जानकारी दी थी। सौरभ पटेल, गुजरात सरकार में विभिन्न मंत्री पदों पर रह चुके हैं।

कैसे जुड़ा अंबानी परिवार से सौरभ पटेल का रिश्ता?

साल 2014 में सौरभ पटेल ने चुनाव आयोग को बताया था कि अंबानी परिवार से उनका पारिवारिक संबंध है। दरअसल, उनकी शादी मुकेश अंबानी की चचेरी बहन इला अंबानी से हुई है और वे रमणिक भाई अंबानी के दामाद हैं, जो धीरू भाई अंबानी के भाई हैं।

इस रिश्ते से सौरभ पटेल, मुकेश और अनिल अंबानी के बहनोई हैं। सौरभ पटेल बीजेपी से विधायक रहे हैं और गुजरात सरकार में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम की सफलता में उनका बड़ा अहम योगदान माना जाता है। ADR की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ पटेल सबसे मंत्री तक रह चुके हैं, क्योंकि उनकी नेटवर्थ 123 करोड़ रुपये बताई गई थी।

वहीं, सौरभ पटेल के ससुर रमणिक भाई अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर मेंबर्स में से एक थे, जिन्होंने धीरू भाई अंबानी के साथ मिलकर देश के इस सबसे बड़े औद्योगिक घराने की नींव रखी। रमणिक भाई अंबानी के बेटे विमल अंबानी के नाम पर ही रिलायंस ग्रुप ने मशहूर टेक्सटाइल ब्रांड विमल की शुरुआत की थी।

Related Articles

Back to top button