बीएमसी चुनाव: उद्धव और राज ठाकरे ने मिलकर साधा अदाणी पर निशाना

उद्धव और राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में संयुक्त रैली कर अदाणी समूह के विस्तार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे राष्ट्र का ‘अदाणीकरण’ हो रहा है और मुंबई को गुजरात में मिलाने की साजिश चल रही है। राज ठाकरे ने अदाणी के बिजली, सीमेंट और हवाई अड्डों पर बढ़ते नियंत्रण पर चिंता जताई, जबकि उद्धव ने फडणवीस पर सांप्रदायिक राजनीति का आरोप लगाया और मराठी पहचान बचाने पर जोर दिया।
HighLights
- उद्धव और राज ठाकरे ने अदाणी समूह पर निशाना साधा।
- मुंबई के ‘अदाणीकरण’ और गुजरात में विलय का आरोप।
- बिजली, सीमेंट, हवाई अड्डों पर अदाणी के नियंत्रण पर चिंता।
मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले मुंबई के शिवाजी पार्क में संयुक्त सभा करते हुए उद्धव ठाकरे एवं राज ठाकरे ने अदाणी समूह के विस्तार पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ने कहा कि पूरे राष्ट्र का अदाणीकरण हो रहा है।
बता दें कि जब ठाकरे बंधु अदाणी पर निशाना साध रहे थे, तो मंच पर उनके साथ राकांपा (शरदचंद्र पवार) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल भी बैठे थे। पिछले सप्ताह ही जयंत पाटिल के नेता शरद पवार के निमंत्रण पर अदाणी पवार के गृहनगर बारामती गए थे।
ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में करीब 20 साल बाद एक साथ आए शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष राज ठाकरे एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि उनका गठबंधन किसी राजनीतिक मजबूरी में नहीं, बल्कि मुंबई पर आए संकट एवं मराठी पहचान बचाने के लिए हुआ है।
इसके बाद राज ठाकरे ने मंच से क्रमशः भारत, महाराष्ट्र एवं बृहन्मुंबई का नक्शा दिखाते हुए 2014 से अब तक इन क्षेत्रों में बढ़ी अदाणी समूह की परियोजनाओं का चित्र दिखाया, और कहा कि बिजली, सीमेंट और विमानतल जैसी सेवाओं पर अदाणी का कब्जा हो चुका है। कल को यदि वह बिजली बंद कर दे तो हम अंधेरे में डूब जाएंगे। सीमेंट महंगी कर दे तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे।
गुजरात सीमा से लगे महाराष्ट्र के हिस्से वाढवन में नया बंदरगाह एवं विमानतल बनाने पर भी निशाना साधते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई विमानतल की कार्गो सेवा को वाढवन में स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है।
इसके बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र एवं मुंबई को भी गुजरात में मिलाने की योजना चल रही है। इसी कड़ी में राज ने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विमानतल को अदाणी द्वारा ही बनाए गए नई मुंबई विमानतल पर ले जाया जा रहा है। इसके बाद शिवाजी पार्क से 15 गुनी जगह वाले मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज विमानतल को भी बेच दिया जाएगा।
उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में राज ठाकरे की ही बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज पूरे राष्ट्र का अदाणीकरण हो रहा है। उद्धव ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हर चुनाव को हिंदू-मुस्लिम पर ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपना कोई भाषण हिंदू-मुस्लिम के बिना दिखा दें, तो मैं उन्हें एक लाख रुपए इनाम देने को तैयार हूं।
उद्धव ने संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन की याद करते हुए कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र में रखने के लिए हुए इस आंदोलन में जनसंघ कहीं नहीं था, जबकि एक मुस्लिम शायह अमर शेख ने ‘जाग मराठा’ गीत गाते हुए इस आंदोलन में भाग लिया था।
मैं आज अमर शेख को याद कर रहा हूं, या कांग्रेस से गठबंधन करता हूं पाप कहा जाता है, और भाजपा पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का समर्थन करती है तो सही माना जाता है। तुम्हारा प्रेम अमरप्रेम है, हमारा प्रेम लवजिहाद है।



