जयपुर गोपी नाथ जी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट

डमी कैंडिडेट बैठाकर हासिल की नौकरी, 38 पुलिसकर्मियों पर फर्जीवाड़े का मुकदमा

राजस्थान पुलिस के एसओजी ने जालोर जिले के 38 पुलिसकर्मियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों और डमी कैंडिडेट बैठाकर नौकरी हासिल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मुख्यालय को मिली सूचना के बाद जांच शुरू हुई थी। इन पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर नौकरी के समय और पदोन्नति के दौरान भी मेल नहीं खाए। यह मामला 2018 की भर्ती से जुड़ा है।

 राजस्थान पुलिस के एसओजी (स्पेशल आपरेशन ग्रुप) ने जालौर जिले के 38 पुलिसकर्मियों के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज की है। इन पुलिसकर्मियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर और भर्ती परीक्षा में स्वयं के स्थान पर डमी कैंडिडेट बैठाकर नौकरी हासिल की थी। इस बारे में पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली थी।

जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ सालों में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता में फर्जीवाड़े के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार के पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को जांच को लेकर निर्देश दिए थे। जालौर जिला पुलिस अधीक्षक को भी इसी तरह के निर्देश मिले थे।

निर्देश में क्या कहा गया?

निर्देश में पुलिसकर्मियों के दस्तावेजों सहित अन्य तरह की जांच करने के लिए कहा गया था। पुलिस मुख्यालय ने संदिग्ध पुलिसकर्मियों की सूची एसओजी को भेजने के निर्देश भी दिए थे। इस पर जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ने साल 2018 में भर्ती हुए संदिग्ध 38 पुलिसकर्मियों के दस्तावेजों सहित अन्य तरह की जांच की।

मेल नहीं खाए हस्ताक्षर

इन पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर नौकरी में शामिल होते वक्त किए गए हस्ताक्षर से मेल नहीं खाए। पुलिस अधीक्षक के स्तर पर जांच होने के दौरान इन पुलिसकर्मियों की पदोन्नति भी हो गई। पदोन्नति के समय भी हस्ताक्षर मेल नहीं खाए।

Related Articles

Back to top button