जहर नहीं, शराब विथड्रावल बना किसान की तबीयत बिगड़ने की वजह

भर्ती के बाद जांच में हुआ खुलासा
स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज में जहर सेवन की आशंका पर भर्ती किसान सुमेर सिंह की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। डॉक्टरों ने जहर सेवन की पुष्टि से इनकार किया है।
आईसीयू में रखा गया था मरीज
50 वर्षीय सुमेर सिंह को मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया था। प्रारंभिक तौर पर जहर सेवन की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन विस्तृत जांच में पता चला कि उनकी परेशानी शराब सेवन बंद करने के बाद उत्पन्न लक्षणों से जुड़ी है।
डीन का बयान
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. केके सहारे ने बताया कि मरीज लंबे समय से शराब का सेवन कर रहा था और अचानक शराब छोड़ने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी। इसे अल्कोहल विथड्रावल की स्थिति माना गया है।
एम्स रायपुर किया जा रहा रेफर
बेहतर इलाज और मानसिक देखभाल के लिए मरीज को एम्स रायपुर रेफर करने का निर्णय लिया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि भर्ती के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।



