राजनीति

बीजेपी छोड़ते ही महेंद्रजीत सिंह के खिलाफ ACB का एक्शन, कई ठिकानों पर छापामारी

आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय के भाजपा छोड़ने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। जयपुर से आई टीम ने बांसवाड़ा जिले में मालवीय से जुड़े तीन ठिकानों – दो पेट्रोल पंप और उनके बेटे के क्रशर प्लांट पर जांच की। एसीबी ने जमीन, लाइसेंस और लेनदेन से जुड़े दस्तावेज खंगाले। मालवीय ने इसे दबाव बनाने की कार्रवाई बताया, जबकि राजनीतिक गलियारों में इसे भाजपा छोड़ने से जोड़ा जा रहा है।

HighLights

  1. महेंद्रजीत सिंह मालवीय के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई।
  2. बांसवाड़ा में दो पेट्रोल पंप, एक क्रशर प्लांट पर जांच।
  3. भाजपा छोड़ने के बाद हुई कार्रवाई, मालवीय ने बताया दबाव।

आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई की है। मंगलवार देर शाम जयपुर से पहुंची ब्यूरो की टीम ने बांसवाड़ा जिले में मालवीय से जुड़े तीन ठिकानों पर जांच की। कार्रवाई के दौरान दो पेट्रोल पंप और उनके बेटे के नाम दर्ज एक क्रशर प्लांट के दस्तावेज खंगाले गए।

बीजेपी छोड़ने के बाद हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि हाल ही में महेंद्रजीत ने बीजेपी छोड़ दी थी। जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम ने कलिंजरा क्षेत्र स्थित भैरवजी कृपा फिलिंग स्टेशन, बागीदौरा के भैरवजी फिलिंग स्टेशन और मोटी टिम्बी स्थित क्रशर प्लांट पर पहुंचकर जमीन, लाइसेंस, लेन-देन और संचालन से जुड़े रिकॉर्ड की जांच की। दोनों पेट्रोल पंप पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के नाम पर दर्ज हैं, जबकि क्रशर प्लांट उनके बेटे प्रेम प्रताप सिंह के नाम बताया गया है।

मंगलवार देर शाम एसीबी की टीम बागीदौरा स्थित पेट्रोल पंप पहुंची, जहां उस समय मैनेजर रामगोविंद मौजूद नहीं थे। टीम ने करीब एक घंटे तक इंतजार किया। इसके बाद दस्तावेज जुटाकर टीम क्रशर प्लांट पहुंची, जहां भी रिकॉर्ड की जांच की गई।

कई ठिकानों पर छापामारी

टीम दोबारा पेट्रोल पंप लौटी और मैनेजर रामगोविंद से विस्तार से पूछताछ की। मैनेजर ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से पेट्रोल पंप पर कार्यरत हैं। टीम ने जमीन की स्थिति, पंप के स्वामित्व, ठेका या किराया व्यवस्था, कर्मचारियों और लेन-देन की प्रक्रिया को लेकर सवाल किए।

एसीबी टीम मैनेजर को साथ लेकर कलिंजरा स्थित दूसरे पेट्रोल पंप पहुंची, जहां भी इसी तरह की पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की गई। दोनों पेट्रोल पंपों पर करीब आधा-आधा घंटे तक कार्रवाई चली।

उधर, कार्रवाई की सूचना मिलते ही जयपुर जाने के लिए निकले मालवीय पालोदा से लौट आए। उन्होंने कहा कि यदि वे वापस नहीं आते तो लोग कहते कि वे भाग गए। मालवीय ने दावा किया कि एसीबी टीम ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की और यह कार्रवाई दबाव बनाने के उद्देश्य से की गई है। इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं और इसे राजनीतिक घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button