बाल दिवस।
Trending

एम.आर. पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर नन्हें प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन।

बच्चों के स्टॉल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ व खेल प्रतियोगिताओं ने बांधा समां।

क्राइम इंडिया टीवी डिजिटल डेस्क। 

मनोज कुमार सोनी। दौसा। एम.आर. पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य बाल मेले ने बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक बिखेर दी। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, गुब्बारों और आकर्षक पोस्टरों से सजाया गया था, जिससे पूरा माहौल बच्चों की उत्साहपूर्ण ऊर्जा से सराबोर दिखाई दिया।

मेले में बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न विषयों पर आधारित स्टॉल सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। किसी स्टॉल पर विज्ञान के मॉडल थे तो कहीं पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश देते हुए हस्तनिर्मित पोस्टर लगाए गए थे। वहीं कई बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजन, परंपरागत आइटम व क्रिएटिव आर्ट वर्क प्रस्तुत कर अपनी कला का परिचय दिया।

खेल-कूद प्रतियोगिताओं में रेस, खो-खो, रस्साकशी, कबड्डी, चेयर रेस व गेंद–दौड़ जैसे इवेंट्स में विद्यार्थियों ने रोमांचक प्रतिस्पर्धा दिखाते हुए दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मैदान में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

पेंटिंग प्रतियोगिता में नन्हे कलाकारों ने अपनी कल्पना को कैनवास पर उकेरते हुए राष्ट्रीय एकता, प्रकृति, भारत के महान नेता, वैज्ञानिक सोच और भविष्य के सपनों को रंगों का रूप दिया। निर्णायकों ने बच्चों की रचनात्मकता की खुलकर सराहना की।

सांस्कृतिक मंच पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य, समूह-गीत, नाटक और कविता पाठ प्रस्तुत कर बाल दिवस को एक यादगार उत्सव में बदल दिया। विशेष रूप से चाचा नेहरू के जीवन और उनके बच्चों के प्रति प्रेम पर आधारित नाटिका ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में कवि दिनेश, अरविंद प्रजापति, सुरेश, जितेंद्र, अशोक, विष्णु, छगन, श्यामा शर्मा, नीलम, कमली, सुमलेश, पूनम सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यालय परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों को शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर जितेंद्र ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा “बच्चे देश की धरोहर हैं। इनकी प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं।”

स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस मेले का उद्देश्य छात्रों में टीम वर्क, नेतृत्व कौशल, संचार क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ाना है, साथ ही शिक्षा के साथ मनोरंजन को जोड़कर सीखने को और भी रोचक बनाना है।

अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, मैडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सहभागी विद्यार्थियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। बाल दिवस समारोह उत्साह, उमंग और अनुशासन के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Back to top button