एसीबी खबर

नए साल से पहले पुलिस का पहरा: धमतरी में निकाला गया फ्लैग मार्च, कलेक्टर ने जिलेवासियों से की ये अपील

नववर्ष 2026 के स्वागत में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। इस अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज धमतरी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में भव्य फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।फ्लैग मार्च का नेतृत्व कलेक्टर अबिनाश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक सुरज सिंह परिहार ने किया। उनके नेतृत्व में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का वाहन काफिला शहर के प्रमुख मार्गों एवं बाजार क्षेत्रों से होकर गुजरा। इस दौरान कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों का भी जायजा लिया गया। फ्लैग मार्च रक्षित केंद्र से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्र, अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा, मकई चौक, सिहावा चौक, बस स्टैंड, अर्जुनी मोड़ होते हुए नहरनाका चौक एवं विंध्यवासिनी मंदिर परिसर तक संपन्न हुआ। मार्ग में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च कर आम नागरिकों को सुरक्षा एवं विश्वास का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि नववर्ष के मद्देनजर इस वर्ष फ्लैग मार्च में जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम को भी सम्मिलित किया गया है। उन्होंने जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि नए साल का स्वागत शांति, भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिल-जुलकर करें।वहीं एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अड्डेबाजी, गुंडागर्दी, शराबखोरी एवं किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में नाकाबंदी, रैंडम चेकिंग, गश्ती दलों की तैनाती तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 100/112 अथवा धमतरी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 94791-92299 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button