क्राइम समाचार
बैंक से नकदी लूट का खुलासा, तीन आरोपी पकड़े, 70 हजार रुपये बरामद


7 जनवरी को हुई थी घटना
पुलिस के अनुसार, परिवादी हासिर पुत्र जहीर मेव निवासी रायपुर, थाना जैरोली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 जनवरी 2026 को उसने पीएनबी बैंक तिजारा से 50 हजार रुपये निकाले। इसके बाद एसबीआई एटीएम जैन मंदिर से 20 हजार रुपये और निकालकर वह अपने साथियों के साथ जा रहा था। इसी दौरान दो युवकों ने अचानक उसके साथ मारपीट की और बैग में रखे 70 हजार रुपये व जरूरी दस्तावेज लूटकर पैदल फरार हो गए।
विशेष टीम का गठन कर किया गया खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमें गठित की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। त्वरित अनुसंधान के बाद पुलिस ने इकरामुद्दीन उर्फ बंजी और राकिब को गिरफ्तार किया। वहीं तीसरे आरोपी बाल अपचारी को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित निरुद्ध किया गया।
पूछताछ में अपराध स्वीकार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर लूट की गई पूरी 70 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई। गिरफ्तार आरोपियों में राकिब पुत्र वहीद मेव, निवासी सरहेटा तिजारा और इकरामुद्दीन उर्फ बंजी पुत्र मुफीद मेव, निवासी लाल मस्जिद के पास तिजारा शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.