रौब दिखाने के चक्कर में बुलेट सीज“ऑपरेशन बुलेट बंद” जारी।
सड़क पर स्टंट और तेज गर्जना बंद: करौली पुलिस ने दिखाई सख्ती।

करौली: “ऑपरेशन बुलेट बंद” के तहत बड़ी कार्रवाई, 6 मोडिफाइड बुलेट जब्त तेज आवाज से दहशत फैलाने वालों पर सख्त।
क्राइम इंडिया टीवी डिजिटल डेस्क।
मनोज कुमार सोनी जयपुर/करौली। सायंकालीन गश्त के दौरान जिला मुख्यालय करौली में पुलिस ने मंगलवार शाम सड़कों पर शोर शराबा कर रौब झाड़ने वाले बुलेट सवार युवाओं पर शिकंजा कसा।शहर की यातायात सुरक्षा और आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने “ऑपरेशन बुलेट बंद” अभियान के तहत 6 मोडिफाइड बुलेट व पॉवर बाइक को जब्त किया। स्थानीय नागरिकों ने बीते कई दिनों से शिकायत की थी कि कुछ युवक कृत्रिम साइलेंसर लगाकर बुलेट की आवाज को इतना तेज कर देते हैं कि बुजुर्ग, छात्र, महिलाओं और अस्पतालों तक में खलल पड़ता है। शाम के समय स्कूली बच्चे घर लौटते हैं, कई बार अचानक तेज धमाकेदार आवाज से हादसे की नौबत भी बन जाती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “बिना स्टैंडर्ड साइलेंसर के बुलेट चलाना गैरकानूनी है। शोर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर अब सीधी कार्रवाई होगी।” अभियान के दौरान • वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान• मोडिफाइड साइलेंसर सीज• रिकॉर्ड जांच व डॉक्यूमेंटेशन• दोबारा गलती होने पर वाहन जब्ती की चेतावनी दी गई शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड, कॉलेज रोड, मंदिर क्षेत्र और हाइवे चौराहों पर पुलिस टीम ने सघन चेकिंग की।कुछ युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते मिले, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया। क्यों जरूरी पड़ा “ऑपरेशन बुलेट बंद”? युवकों की वजह से रात-दोपहर धमाके जैसी आवाजें,बुजुर्गों और बच्चों में भय और बेचैनी,हादसों के बढ़ते खतरे,लड़कियों से छेड़छाड़ व स्टंटबाजी की शिकायतें,धार्मिक स्थलों व अस्पतालों में असुविधा
पुलिस की सख्त चेतावनी पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि ऐसे युवा अब खुद ही समझ जाएं और अपने स्तर पर इस गलती को तुरंत सुधार लें, अन्यथा जब्ती और भारी जुर्माने से बचना मुश्किल होगा।आमजन से अपील यदि आपके शहर/कस्बे में कोई भी 🔻मोडिफाइड साइलेंसर🔻अनियंत्रित स्पीड🔻खतरनाक स्टंट, करते हुए दिखाई दे, तो, फोटो, वीडियो या वाहन नंबर भेजें, कंट्रोल रूम करौली: 8764864585, शिकायत कर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी
अभियान जारी रहेगा पुलिस ने कहा है कि यह सिर्फ एक दिन की कार्रवाई नहीं है आवश्यकता पड़ने पर • रात-भर अभियान • स्कूल-कॉलेज गेट पर निगरानी • हाइवे पेट्रोलिंग, तक बढ़ाई जाएगी। आम लोगों की राय भी सामने आने लगी कई व्यापारियों ने राहत जताते हुए कहा “तेज आवाज वाली बुलेट से ग्राहक दुकान से बाहर निकल जाते थे। अब स्थिति सुधरेगी।”माता-पिता भी चिंतित रहते हैं कि युवा रौब दिखाने के चक्कर में जीवन दांव पर न लगा दें।
संदेश समाज के युवाओं को बाइक चलाना जुनून है लेकिन कानून से ऊपर कोई नहीं और शोर-शराबा कर हीरो बनना बहादुरी नहीं, मूर्खता है।करौली पुलिस की यह कार्रवाई, यातायात अनुशासन, जनसुरक्षा,शांति, व्यवस्था, के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। आगे भी “ऑपरेशन बुलेट बंद” जारी रहेगा।



