क्राइम समाचार

CG: यूट्यूब पर सीखा…फिर छापने लगे नकली नोट, लोकल सब्जी बाजार में खपाते थे रुपये; इस गलती से पकड़ा गया दंपति

दुर्ग पुलिस ने साप्ताहिक बाजारों में नकली नोट खपाने वाले दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूट्यूब से तरीका सीखकर नकली नोट छापते थे। पुलिस ने एक लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट, प्रिंटर और बॉन्ड पेपर बरामद किया है।

नकली नोट छापकर उन्हें स्थानीय बाजारों में खपाने वाले एक दंपति को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपति यूट्यूब से नकली नोट बनाने की विधि सीखकर नकली नोट छापते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट, कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और बॉन्ड पेपर बरामद किया है। पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजारों में नकली नोट खपाने वाले इस दंपति को पकड़ा गया। आरोपी दंपति ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में नकली नोट चलाते थे। दोनों आरोपी रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे थे, जहां भुगतान के दौरान नकली नोट देने लगे। इसकी जानकारी मिलने पर व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने व्यापारियों की मदद से मौके पर ही दंपति को पकड़ लिया।
पूछताछ में रायपुर के मुजगहन निवासी अरुण तुरंग और राखी तुरंग ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर नकली नोट बनाने की पूरी प्रक्रिया सीखी। इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और बॉन्ड पेपर खरीदकर धीरे धीरे नकली नोट तैयार करने लगे और उन्हें ग्रामीण बाजारों में खपाने लगे।

Husband and wife arrested with currency and printer for printing fake notes in Durg

आरोपियों ने पहली बार पाटन क्षेत्र में नकली नोट चलाए, इसके बाद कई बाजारों में 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट खपाए। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बेहद हल्के किस्म के बॉन्ड पेपर का उपयोग करते थे, जिससे नकली नोट आसानी से पहचाने जा सकते थे।

पकड़ा गया आरोपी अरुण तुरंग पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। परिवार पर कर्ज होने के चलते पति पत्नी ने मिलकर नकली नोट छापने की योजना बनाई थी। फिलहाल आरोपी दंपति के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button