नूंह में कोहरे का कहर, मिक्सर वाहन से टकराई सवारियों से भरी बस, सड़क पर मची चीख-पुकार

हरियाणा के नूंह में सोमवार सुबह कोहरे के कारण सड़क हादसा हुआ। फिरोजपुर झिरका से चंडीगढ़ जा रही एक बस कोहरे में मिक्सर वाहन से टकरा गई, जिससे ड्राइवर सहित तीन सवारियों को चोटें आईं। गुरुग्राम-अलवर मार्ग पर घासेड़ा ग्राम के पास यह हादसा हुआ, जिसमें बस ड्राइवर शब्बीर घायल हो गए। बस में 12 से अधिक लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बस क्षतिग्रस्त हो गई है।
HighLights
- नूंह में कोहरे के चलते हुआ सड़क हादसा
- फिरोजपुर झिरका से चंडीगढ़ जा रही थी बस
- ड्राइवर समेत तीन सवारियों को आईं चोटें
हरियाणा के नूंह में सोमवार सुबह कोहरे के चलते एक सड़क हादसा हो गया। फिरोजपुर झिरका से चंडीगढ़ जा रही परिवहन विभाग की बस कोहरे में सड़क का निर्माण कर रहे मिक्सर वाहन से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन सवारियों को मामूली चोट आई है।
बताया गया कि गुरुग्राम अलवर मार्ग पर घासेड़ा ग्राम के पास यह हादसा हुआ है। बस को शब्बीर ड्राइवर चला रहा था। शब्बीर के सिर में चोट लगी है।
फिरोजपुर झिरका से सुबह पांच बजे इस बस में 12 से ज्यादा लोग सवार होकर चंडीगढ़ के लिए रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।
वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर और सवारियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।



