Business

छोटे उद्योगों के लिए सुनहरा मौका, MSME को IPO में मिलेगी सरकारी सहायता

कानपुर में एनएसई और यूपी सरकार ने एसएमई उद्यमियों के लिए आईपीओ कार्यशाला आयोजित की। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने घोषणा की कि राज्य सरकार आईपीओ में निवेश के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता देगी। एनएसई चेयरमैन आशीष चौहान ने शेयर बाजार से जुड़ने के लाभ बताए। कार्यशाला का उद्देश्य उद्यमियों को पूंजी बाजार से जोड़कर औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना था

लैंडमार्क होटल में एमएसएमई के द्वारा आइपीओ जागरुकता कार्यक्रम में नेशनल स्टाक एक्सचेंज मुंबई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीषकुमार चौहान को प्रतीक चिह्न भेटे करते अभिषेक अग्रवाल व अर्पित अग्रवाल साथ में मौजूद एमएसएमई मंत्री राकेश सचान व सांसद रमेश अवस्थी । ( दाएं से बाएं )। जागरण

HighLights

  1. एमएसएमई मंत्री बोले आइपीओ बनाने में 10 लाख रुपये तक सरकार करेगी मदद
  2. एनएसई और यूपी सरकार ने कानपुर में कार्यशाला आयोजित की
  3. एनएसई के चेयरमैन बोले कोशिश नहीं करेंगे तो कामयाबी कैसे मिलेगी

नेशनल स्टाक एक्सचेंज आफ इंडिया (एनएसई) और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से बुधवार को होटल लैंड मार्क में उद्यमियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) के लिए आईपीओ पर आधारित कार्यशाला कारोबार की उड़ान उद्यमियों को शेयर बाजार से जुड़ने की प्रक्रिया, नियमों और संभावनाओं की विस्तार से जानकारी एनएसई के चेयरमैन आशीष चौहान ने दी।

उन्होंने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि शेयर बाजार लघु एवं मध्यम उद्यमों को दीर्घकालिक संसाधन उपलब्ध कराता है और उन्हें संस्थागत स्वरूप प्रदान करता है। कानपुर जैसे औद्योगिक विरासत वाले शहर भविष्य की सूचीबद्ध कंपनियों के लिए बड़ी संभावना हैं। उन्होंने कहा कि देश के बड़े कारोबारियों ने आइपीओ के माध्यम से शिखर पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर में मैने 10 करोड़ रुपये तक के महंगे आवास बने देखे, जो समृद्धता का प्रतीक है।

देश में उत्तर प्रदेश चौथा सबसे बड़ा निवेशक है, लेकिन आगामी चार सालों में यह पहले पायदान पर आएगा। कारोबारियों को भी यह बात समझनी होगी जीएसटी के दौर में अब दो-दो खाते नहीं चलने वाले, ऐसे में आइपीओ सीधे आपको को लाभ देगा।

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि यह कार्यशाला कानपुर में पहली बार आयोजित हुई है, जिससे स्थानीय उद्यमियों को शेयर बाजार में सीधे निवेशक की जानकारी और औद्योगिक विकास को मजबूती मिलेगी। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि राज्य के कई छोटे व्यवसाय अपने क्षेत्र में मजबूत हैं, जिन्हें पूंजी बाजार से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए आईपीओ में निवेश के लिए 10 लाख रुपये की मदद राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। कार्यशाला में कानपुर व लखनऊ के एसएमई उद्यमियों, वित्त विशेषज्ञों और शेयर बाजार से जुड़े जानकारों ने सहभागिता की। सत्रों के दौरान एनएसई के माध्यम से शेयर में निवेश ,कंपनी सूचीबद्ध होने की शर्तें की जानकारी दी गई।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थी, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक राज कमल यादव ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमियों और कारोबारियों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button