Blog

‘शादी की उम्र न होने पर भी साथ रह सकते हैं कपल’, लिव-इन रिलेशनशिप पर राजस्थान HC का बड़ा फैसला

Rajasthan HC on Live-in Relationship: राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि शादी की उम्र न होने पर भी लड़का-लड़की लिव-इन रिलेशनशिप में र …और पढ़ें

Hero Image

 

HighLights

  1. राजस्थान हाईकोर्ट ने लिव-इन को बताया वैध
  2. लिव-इन में रहने के लिए शादी की उम्र जरूरी नहीं: राजस्थान HC
  3. कपल को पुलिस सुरक्षा का दिया आदेश

 राजस्थान हाईकोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप पर बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत का कहना है कि अगर किसी लड़का और लड़की की शादी की उम्र नहीं हुई है, तो भी वो चाहें तो लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं।

कोटा की 18 वर्षीय महिला और 19 वर्षीय युवक ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अनूप ढांड ने यह फैसला सुनाया है।

वकील ने रखी दलील

राजस्थान हाईकोर्ट में मौजूद सरकारी वकील ने बताया कि लड़का और लड़की की अभी शादी की उम्र नहीं हुई है। लड़का 21 साल से छोटा है और लड़की भी 18 साल से कम उम्र की है। ऐसे में दोनों को लिव-इन में रहने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

अदालत ने सुनाया फैसला

अदालत ने सरकारी वकील के तर्क को खारिज करते हुए कहा, अनुच्छेद 21 के तहत सभी को जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार है। ऐसे में याचिकाकर्ता पर कोई भी खतरा संवैधानिक उल्लंघन माना जाएगा।

कोर्ट के अनुसार,

याचिकाकर्ता विवाह के योग्य नहीं है, सिर्फ यह कहकर उन्हें मौलिक अधिकारों से वंचित नहीं रखा जा सकता है। लिव-इन रिलेशनशिप न तो अवैध है और न ही भारतीय कानून के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

क्या है पूरा मामला?

यह कपल आपसी समहति से लिव-इन में रह रहा था। याचिकाकर्ता के अनुसार, कपल 27 अक्टूबर 2025 से लिव-इन में है। मगर, लड़की के परिवार वाले इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कपल को जान से मारने की धमकी दी है। इसके संदर्भ में कपल ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

कपल का कहना है कि कोटा पुलिस को लिखित आवेदन देने के बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अदालत ने भीलवाड़ा और जोधपुर पुलिस को आदेश दिया है कि कपल को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

Related Articles

Back to top button