सिकंदरा में मंगलवार दुर्बलनाथजी महाराज का ज्ञानोप्रकाश महोत्सव।
शोभायात्रा कल शाम 2 बजे निकलेगी — राधा-कृष्ण, शिव और हनुमानजी की झांकियों से गूंजेगा पूरा कस्बा

खटीक समाज में उत्सव जैसा माहौल ,दुर्बलनाथ सेवा समिति ने संभाली आयोजन की कमान
क्राइम इंडिया टीवी डिजिटल डेस्क
सिकंदरा। खटीक समाज के आराध्य योगेश्वर श्रीश्री 1008 श्री दुर्बलनाथजी महाराज का ज्ञानोप्रकाश महोत्सव 4 नवंबर मंगलवार को सिकंदरा कस्बे में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां पिछले कई दिनों से जोरों पर चल रही थीं, जिसमें समाज के युवाओं और महिला मंडलों का भी विशेष योगदान रहा।
डॉ. कपिल राजोरा ने बताया कि कार्यक्रम में संत महात्माओं के आशीर्वचन, भजन संध्या और समाज उत्थान पर प्रवचन होंगे। प्रमुख संतों में हरिद्वार, पुष्कर और मथुरा से पधारे साधु-संत भी शामिल होंगे। समाज की एकता, शिक्षा और नशामुक्ति जैसे विषयों पर भी विशेष संदेश दिए जाएंगे।
मुख्य आकर्षण राधा–कृष्ण, भगवान शिव और हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा रहेगी, जो कल मंगलवार शाम करीब 2 बजे कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई बांदीकुई गुरुधाम के लिए प्रस्थान करेगी। पूरे मार्ग को तोरण द्वारों, पुष्प सजावट और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है।
महिलाओं द्वारा मंगल गीतों और बच्चों द्वारा धार्मिक झांकियों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। युवाओं ने ढोल-नगाड़ों और DJ की तैयारी कर रखी है, वहीं शोभायात्रा के स्वागत में विभिन्न स्थानों पर जलपान और प्रसाद वितरण के स्टॉल लगाए जाएंगे।
संत श्री दुर्बलनाथ सेवा समिति के महेन्द्र राजोरा, कपिल राजोरा, कुणाल राजोरा, पवन नवरिया, दीनू खटीक सहित कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाम को गुरुधाम परिसर में भव्य भजन संध्या, दीपदान और आतिशबाज़ी का आयोजन होगा। श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेने की उम्मीद है।