राष्ट्रीय

DGCA के संकेतों के बाद इंडिगो ने दिनभर उड़ानें रद कीं, दिल्ली से इंडिगो की मिड नाइट तक 190 घरेलू उड़ानें रद

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देशों के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली से संचालित होने वाली 190 घरेलू उड़ानें रद्द कर दीं। तकनीकी कारणों का ह …और पढ़ें

Hero Image
 

HighLights

  1. डीजीसीए के बाद इंडिगो का उड़ानें रद।
  2. दिल्ली से इंडिगो की 190 उड़ानें रद।
  3. यात्रियों को हुई भारी असुविधा।

 नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट से इंडिगो की प्रस्थान से जुड़ी अधिकांश घरेलू उड़ानें शुक्रवार को रद रहीं।

आईजीआई एयरपोर्ट की संचालन एजेंसी डायल ने बकायदा अपने एक्स हैंडल पर इसकी सूचना देते हुए शुक्रवार को एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि इंडिगो की प्रस्थान से जुड़ी घरेलू उड़ानों को मध्यरात्रि तक रद कर दिया है। करीब 190 उड़ानों को रद किया गया। हालांकि अपवाद स्वरूप कुछ घरेलू उड़ानें संचालित हुई।

मध्यरात्रि तक उड़ानों को रद करने की सूचना से पूर्व डीजीसीए के सूत्रों ने बताया था कि उड़ानें सिर्फ दोपहर तीन बजे तक ही रद्द की गई हैं, लेकिन बाद में पूरे दिन के लिए रद की घोषणा कर दी गई। इस व्यवधान से हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं।

कई यात्रियों को लंबी देरी का सामना करना पड़ा। इंडिगो ने एक्स पर माफी मांगी है और सभी रद उड़ानों का पूरा रिफंड देने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि पूदे देश में इंडिगो रोजाना 2,300 से अधिक उड़ानें संचालित करने वाली और 400 से ज्यादा विमानों की मालिक इंडिगो की आन-टाइम परफॉर्मेंस इस सप्ताह बुरी तरह गिरी है।चार दिसंबर को इसकी परफार्मेंस का स्तर 10 प्रतिशत से भी कम का होकर रह गया।

Related Articles

Back to top button