Blog
Trending
राजस्थान में जिओ नेटवर्क हुआ ठप, करोड़ों उपभोक्ता एक घंटे से ज्यादा रहे परेशान, जानें वजह।
गुजरात में कोर कनेक्टिविटी में आई तकनीकी खामी।

राजस्थान जयपुर: रिलायंस जिओ का मोबाइल नेटवर्क रविवार रात एकाएक ठप हो गया, जिससे प्रदेशभर में करोड़ों मोबाइल उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब साढ़े आठ बजे कॉल कनेक्टिविटी पूरी तरह बाधित हो गई। उपभोक्ता न तो कॉल कर पाए और न ही उनके मोबाइल पर कॉल रिसीव हो पाया। इससे वे उपभोक्ता प्रभावित हुए जो 5जी नेटवर्क से जुड़े हुए थे। जिनके पास 5जी सपोर्टेड मोबाइल फोन था।
गुजरात में कोर कनेक्टिविटी में आई तकनीकी खामी
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक कंपनी के गुजरात में कोर कनेक्टिविटी में तकनीकी खामी आई। टीम में तत्काल सुधार के लिए काम तो शुरू किया, लेकिन इसका असर एक घंटे से ज्यादा तक रहा।