Blog
Trending

राजस्थान की राजधानी से पूरे देश में गरजेगा मेवाड़ हैलीकॉप्टर।

जयपुर में मेवाड़ हेलिकाप्टर की सेवाएं शुरू, कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन।

  1. विज्ञापन
    विज्ञापन 
लाखों लोगों का भरोसा

राजस्थान जयपुर शहर के न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर स्थित मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विस कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जिसमें अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की, विधायक हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा भी कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम उद्घाटन की शुरुआत से पूर्व विधि विधान से पूजा मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई, पूजा अर्चना कार्य पंडित अंबिकेश्वर शर्मा, पंडित जगदीश शर्मा द्वारा कराया गया।

इसके बाद हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य, विधायक बांदीकुई भागचंद टांकडा द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया, विधायक भागचंद टांकडा ने जयपुर शहर और दौसा जिले में प्रथम हेलीकॉप्टर फ्रेंचाइजी पार्टनर की शुरुआत के लिए फ्रेंचाइजी मालिक पवन कुमार हर्ष कुमार सोनी को शुभकामनाएं दी।

साथ ही दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा में तीन हैलीपेड बनवाए जाने के लिए आश्वस्त किया, मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विस के पवन कुमार सोनी ने बताया कि मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विस के द्वारा शादी, इवेंट, फोटो शूट, चुनावी दौरे,एयर एम्बुलेंस, चार्टर व अन्य सेवाएं राजस्थान के साथ साथ देश के सभी हिस्सों में बुक कराने पर दी जाएंगी।

जिसके लिए आज कार्यालय का उद्घाटन हुआ, कार्यक्रम समाप्ति पर पवन सोनी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर वीरांगना वेलफेयर एसोसियेशन की अध्यक्ष सीमा राठौड़, खंडेलवाल समाज अध्यक्ष संतोष बढ़ाया, मेवाड़ हेलीकॉप्टर के जयपुर ब्रांच ओनर पवन सोनी, हर्ष सोनी, जयकिशन सोनी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जीतू हरियाणा, सीताराम मामोडिया, कैप्टन विक्रांत शाकद्वीपी, नितेश जालू, अतुल सेठी, जगमोहन शर्मा, सुरेश यादव, नवल किशोर मीणा पंजीयक जेडीए, कपिल टांक, डॉ नेहा सोनी, गिरिराज प्रसाद स्वर्णकार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button