BusinessLife Styleक्राइम समाचार
Trending

जयपुर 10 टीमों की संयुक्त कार्रवाई,34 हुक्के जब्त,16 आरोपी गिरफ्तार,केस दर्ज।

नाइट क्लबों की पोल खुली,गुपचुप चल रहे हुक्का बारों पर ताबड़तोड़ छापे

 हुक्का बारों पर पुलिस का बड़ा एक्शन,सीएसटी आयुक्तालय जयपुर की ताबड़तोड़ रेड, रातभर हड़कंप।

 क्राइम इंडिया टीवी। मनोज कुमार सोनी।

जयपुर। पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी और कमिश्नरेट की संयुक्त टीम ने सोमवार रात जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहरभर में हड़कंप मचा दिया। पुलिस टीमों ने एक साथ कई पॉश इलाकों में दबिश देकर कुल 10 प्रकरण दर्ज, 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार, 20 कोटपा चालान, तथा 34 हुक्के व भारी मात्रा में फ्लेवर-तंबाकू जब्त किया है। इस पूरे अभियान की कमान विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन) जयपुर राहुल प्रकाश के निर्देशन में क्राइम ब्रांच ने संभाली। एसटीएफ आयुक्तालय जयपुर के प्रभारी अभिजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अपराध के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं और रात तक अभियान जारी रहा।

जिन थाना क्षेत्रों में कार्रवाई: मालवीय नगर, अशोक नगर, आमेर, चित्रकूट, वैशाली नगर, महेश नगर,नारायण विहार, शिप्रापथ, जवाहर सर्किल टीमें पूर्व सूचना और गुप्त निगरानी के आधार पर हुक्का बार संचालकों के विरुद्ध रेस्टोरेंट्स, रूफटॉप कैफे, नाइट क्‍लब्स और बारों में एक-एक कर छापे मारती रहीं। कई प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को भोजन और पेय पदार्थों के साथ अवैध हुक्का परोसा जा रहा था, वहीं कुछ जगह नाबालिग युवक-युवतियां भी धुएं के छल्लों के बीच मिलते पाए गए। पुलिस ने मौके से:,हुक्कों की बड़ी खेप,भारी मात्रा में फ्लेवर, कोयला,प्लास्टिक व गिलास पाइप,ओपन डब्बों में तंबाकू,जप्त कर कानूनी कार्रवाई की।

पुलिस ने जिन मुख्य स्थानों पर दबिश दी: कुकूर ब्लेंड हार्ट कैफे,ले नाइट गार्डन किचन एंड बार, गांधीपथ, फोर्ट ब्लव्स गौरव टॉवर, 3S रेस्टो-लाउंज, मालनिया नगर, पैछा क्लब स्वरूप फॉर्म, जार्जन लव एंड रेस्टो-लाउंज अशोक नगर, कोकोला कैफे मानसरोवर, ओस्तो क्लब एयरपोर्ट,स्काई बीच रेस्टोरेन्ट वैशाली नगर, होटल महारानी रिसोर्ट आर.ई किचन एंड बार इन सभी स्थानों पर सीएसटी टीमों ने थाने की पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार या पाबंद किया।

पुलिस आयुक्त का सख्त संदेश अवैध हुक्का बारों को युवाओं के स्वास्थ्य और समाज के लिए खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कहा जयपुर में अवैध हुक्का बार किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिए जाएंगे, कानून तोड़ने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई होगी।”उपलब्ध फोटो — पुलिस दस्तावेज के आधार पर।

सभी प्रकरणों को धारा 4(1), 21(1) सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, कोटपा एक्ट 2003,तथा राजस्थान संशोधन अधिनियम 2019, के अंतर्गत दर्ज किया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों के लेन-देन और लाइसेंस की जांच शुरू कर दी है। लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी तेज किए जाने की संभावना।अवैध हुक्का बारों पर यह सबसे बड़ा रात्रिकालीन ऑपरेशन माना जा रहा है। जयपुर में ऐसे और प्रतिष्ठानों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ ,प्रशासन सख्त।जांच में सामने आया कि इन अवैध हुक्का बारों में कई जगह निकोटीन मिश्रित फ्लेवर, केमिकल युक्त तंबाकू और इम्पोर्टेड ट्रेडमार्क फ्लेवर का उपयोग किया जा रहा था। डॉक्टरों के अनुसार यह पदार्थ,फेफड़ों की क्षमता घटाते हैं,नशे की लत को कई गुना बढ़ा देते हैं,युवाओं को गलत रास्तों की ओर धकेलते हैं,स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे भविष्य का बड़ा संकट बताते हुए प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया है।

लाइसेंस की आड़ में अवैध कारोबार टीम की जांच में यह भी सामने आया कि कई प्रतिष्ठान कैफे और रेस्टोरेंट का लाइसेंस दिखाकर चोरी-छिपे हुक्का परोस रहे थे। कुछ जगह लाइसेंस अवधि समाप्त होने के बावजूद ग्राहकों को लगातार हुक्का परोसा जा रहा था जिसमें टैक्स और कंज्यूमर पॉलिसी का खुला उल्लंघन पुलिस अब इन कारोबारियों की कमाई और सप्लाई चैन की भी जांच करेगी।  हाई-टेक निगरानी और CCTV फुटेज की जांच सीएसटी ने सीक्रेट सर्विलांस चलाकर ग्राहकों के प्रवेश-निकास हुक्का सर्विंग पैटर्न नाइट शिफ्ट में अवैध सर्विस की पूरी जानकारी जुटाई थी। CCTV फुटेज को जब्त कर साइबर टीम से जांच करवाई जाएगी।

नाबालिग युवाओं को टारगेट किया जा रहा था कुछ स्थानों पर छात्रों को विशेष छूट व ऑफर देकर लुभाया जाता था एक फ्लेवर फ्री, ग्रुप डिस्काउंट, स्टूडेंट पास”इसी के चलते कई कॉलेज स्टूडेंट्स देर रात तक इन कैफे में मौजूद मिले। कार्रवाई से बार संचालकों में हड़कंप जैसे ही पुलिस की रेड की खबर फैली, कई हुक्का बार संचालकों ने शटर गिरा लिए कुछ ने सोशल मीडिया पेज डिलीट कर दिए,कर्मचारियों ने भीतर छिपकर बचने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और लाइव मॉनिटरिंग से एक-एक को पकड़ा।

कानूनी कार्रवाई तेज, बड़े नाम भी रडार पर पुलिस अब हुक्का सप्लाई करने वाले डीलरों,फ्लेवर तंबाकू के थोक विक्रेताओं सोशल मीडिया प्रमोशन से जुड़े एजेंटों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। कुछ नामचीन क्लब मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जनता और अभिभावकों से अपील पुलिस आयुक्तालय ने कहा  “यदि कहीं भी अवैध हुक्का सर्विस मिलती है तो तुरंत 100 नंबर या नजदीकी थाने को सूचना दें।आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”

शहर में हुक्के की धुआंबाजी अब नहीं चलेगी विभाग ने साफ कर दिया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार चलेगी और हुक्का बारों के खिलाफ “नो टॉलरेंस पॉलिसी” अपनाई गई है।दोबारा पकड़े जाने पर कठोर दंड, संभवतः केस NDPS एक्ट तक जा सकता है। हम लगातार इस अवैध कारोबार पर नजर रख रहे हैं अगली रिपोर्ट में किन इलाकों में सबसे ज्यादा हुक्का बार सक्रिय हैं।कॉलेज स्टूडेंट्स को किस तरह टारगेट किया जा रहा है?

Related Articles

Back to top button