एक्सक्लूसिव खबरें
Trending

RAS अधिकारी और BDO जबरन करा रहे थे धर्म परिवर्तन, VHP और बजरंग दल ने कराया मामला दर्ज 

हिन्दू समुदाय के लोगों का जबरन धर्मांतरण करा रहा था पादरी

RAS अधिकारी और BDO जबरन करा रहे थे धर्म परिवर्तन, VHP और बजरंग दल ने कराया मामला दर्ज

राजस्थान के दौसा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बजरंग दल के पदाधिकारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि जबरन धर्म परिवर्तन में अब सरकारी मिशनरी भी पद का दुरुपयोग करके करीब 110 – 120 हिंदुओं को अवैध रूप से ईसाई धर्म में परिवर्तित करवाया जा रहा था, जिसे लेकर इलाके में काफी गहमा गहमी का माहौल और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत पेश की।

हिन्दू समुदाय के लोगों का जबरन धर्मांतरण करा रहा था पादरी

विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के जरिए थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि 29 जून को जिले के गणेशपुरा रोड स्थित आगये फेलोशिप चर्च में पादरियों ने हिन्दू समुदाय के लगभग 100-110 लोगों को बाइबिल पढ़ाकर उनका धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की जा रही थी.

इसकी सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों द्वारा जब मामले की जानकारी लेना चाहिए तो इसे रोकने की कोशिश की तो चर्च में घुसे तो पादरीगण एवं अन्य लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया तथा मारपीट की गई.

पहले भी करीब 300-400 परिवारों का अब तक करा चुके है धर्मांतरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल के पादरी थॉमस जॉर्जी, गिरिजेश वर्मा, एली, केरल राज्य के निवासी जीनु वर्मा जो कि सरकारी कर्मचारी हैं और वह गिरिजेश वर्मा की बहन हैं. यह लोग पिछले 10-15 वर्षों से धर्मांतरण का कार्य कर रहे हैं. अब तक इन लोगों ने करीब 300-400 परिवारों का धर्मांतरण कराया है. अब मामला सामने आने पर बजरंग दल औऱ विश्व हिंदू परिषद् ने इसका विरोध किया. साथ इन लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध धर्मांतरण कार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कर सख्त से सख्त सजा मिलने की बात कही.

 राजस्थान सरकार में कार्यरत हैं गिरिजेश वर्मा और उसकी बहन जीनू

पुजारियों से जुड़े गिरिजेश वर्मा और उसकी बहन जीनू वर्मा दोनों ही राजस्थान सरकार में कार्यरत हैं. गिरिजेश एएओ के पद पर और जीनू बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं. सरकारी कर्मचारी होने के कारण जबरन धर्म परिवर्तन कराना गैरकानूनी कृत्य की श्रेणी में आता है. इसको लेकर दौसा पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.मामले को लेकर डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस मामले में दोनों से पूछताछ की जाएगी. साथ ही मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button