Games

‘सुरक्षा, सम्मान और गरिमा से कोई समझौता नहीं’, भारत आने के लिए तैयार नहीं बांग्‍लादेश; अपने फैसले पर अड़ा

टी-20 विश्व कप के मुकाबले को भारत से बाहर स्थानांतरित करने की बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की मांग को फिलहाल आईसीसी ने खारिज कर दिया है। बीसीबी ने कहा कि आईसीसी भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश टीम की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर उसके साथ करीबी सहयोग के लिए तैयार है।

HighLights

  1. बांग्लादेश ने की थी भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग
  2. भारत और श्रीलंका है टूर्नामेंट का मेजबान
  3. 7 फरवरी से 8 मार्च तक होगा विश्‍व कप

 बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के बाद टी-20 विश्व कप के मुकाबले को भारत से बाहर स्थानांतरित करने की बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की मांग को फिलहाल आईसीसी ने खारिज कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, छह जनवरी को आईसीसी और बीसीबी के बीच बैठक हुई थी। इसमें आईसीसी की ओर से बीसीबी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि उसे भारत में बांग्लादेश की टीम की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस या विश्वसनीय इनपुट नहीं मिला है।

नहीं मानी गई बात

इस बीच, बीसीबी ने कहा कि आईसीसी भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश टीम की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर उसके साथ करीबी सहयोग के लिए तैयार है, हालांकि अभी तक मैचों का स्थान बदलने की मांग को स्वीकार नहीं किया गया है।

विचार करना चाहिए

बीसीबी ने आधिकारिक बयान में कहा, आईसीसी ने दोहराया है कि वह टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की पूर्ण और निर्बाध भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने यह भी भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा योजना बनाते समय बीसीबी की ओर से दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। इसके बाद बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम और बांग्लादेश सरकार के प्रतिनिधि आसिफ नजरुल ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। दोनों ने भारत दौरे को लेकर अपनी असहजता को दोहराया, जिसमें नजरुल अधिक मुखर नजर आए।

खेलने लायक माहौल नहीं

उन्होंने कहा, हम आईसीसी को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि मौजूदा हालात में भारत में खेलने का माहौल हमारे लिए उपयुक्त नहीं है। बांग्लादेश की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, लेकिन हम विश्व कप खेलना जरूर चाहते हैं।

अमीनुल इस्लाम ने भारत-पाकिस्तान के ‘हाइब्रिड माडल’ का उदाहरण देते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश के मैच भी तीसरे देश में कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा, जब चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी तब भारत पाकिस्तान नहीं गया था और पिछले विश्व कप में पाकिस्तान भारत नहीं आया था। ऐसे में हमें उम्मीद है कि आईसीसी हमारी दलीलों पर सकारात्मक रुख अपनाएगा।

कोलकाता और मुंबई में होना है मैच

टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के चार ग्रुप मैचों से तीन कोलकाता और एक मुंबई में होना है। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में उसे सात फरवरी को वेस्टइंडीज, नौ फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से खेलना है। इसके बाद उसे 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से मैच खेलना है।

दरअसल, कोलकाता नाइटराइडर्स ने बीसीसीआई के निर्देश पर मुस्तफिजुर को आइपीएल 2026 से बाहर कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश की सरकार ने घोषणा की थी कि वह अपनी टीम को भारत नहीं भेजेगा। इतना ही नहीं बीसीबी ने आईसीसी ने मैचों को शिफ्ट करने की भी मांग की थी। मुस्तफिजुर को कोलकाता ने अबूधाबी में हुई मिनी नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल से रिलीज होने के बाद मुस्तफिजुर ने पीएसएल में खेलने का फैसला किया है।

आईसीसी से नहीं मिला अल्टीमेटम

बीसीबी ने यह भी साफ किया कि आईसीसी की ओर से कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया है। बोर्ड ने मीडिया में आई उन खबरों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि आईसीसी ने या तो तय कार्यक्रम के अनुसार खेलने या मैच गंवाने का विकल्प दिया है। अमीनुल इस्लाम ने कहा, यह पूरी तरह गलत और भ्रामक खबरें हैं। हम अभी भी आईसीसी के संपर्क में हैं और बातचीत जारी है।

Related Articles

Back to top button