एक्सक्लूसिव खबरें
Trending

तहसील के भ्रष्टाचार से परेशान पीड़ित, सरकार से न्याय की आस लगाए बैठे।

आखिर भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर क्यों नहीं हो पा रही है सख्त कार्रवाई

    1. लाखों रुपए के भ्रष्टाचार के बाद भी सरकार बनी मूक दर्शक

    2. भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आने के बाद भी आखिर क्यों नहीं हो पा रही है कोई ठोस करवाई

सिकराय | उपखंड क्षेत्र में स्थित तहसील कार्यालय में कार्यरत अधिकारी एवं कई कर्मचारियों द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है और जमकर आम जन की खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है तहसीलदार हेमेंद्र मीणा एवं उनके साथी कर्मचारियों द्वारा पिछले 6 महीने के अंदर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार करके जनता की जेब तो काटी ही है उसके अलावा राजस्व को भी लाखों रुपए का चूना लगाया है ऐसा पीड़ितों का कहना है ग्रामीणों ने बताया कि तहसीलदार हेमेंद्र मीणा के पास कोई भी काम लेकर चले जाओ वह तुरंत काम की मना कर देता है और तब तक चक्कर लगवाता रहता है जब तक वह जब से पैसा निकाल कर नहीं दे देता दिन में तहसील कार्यालय में तहसीलदार बैठता नहीं है उसके साथी भ्रष्ट कर्मचारी दिन में सारी डील करते रहते हैं और शाम को अंधेरा हो जाने के बाद तहसीलदार तहसील कार्यालय में आते हैं और अपने साथी कर्मचारियों के साथ बैठकर देर रात तक उनका कार्यों को देखते रहते हैं मुकेश कुमार ने बताया कि तहसीलदार हेमेंद्र मीणा लीगल काम करने का तो पैसा लेता ही है उसके अलावा अनलीगल काम करने का मनमर्जी पैसा लेता है उसको तो सिर्फ पैसा चाहिए चाहे काम कैसा भी हो जिसके सैकड़ो लोग गवाह है

सरकार में भ्रष्ट कर्मचारियों का है बोलबाला….

मुकेश कुमार ने बताया कि तहसीलदार हेमेंद्र मीणा एवं उनके साथी भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा नामांकन खोलने के नंबर ढाई लाख की रिश्वत ली गई जिसका पूरा वीडियो रिकॉर्ड है किसका कितना हिस्सा है यह सब कुछ होने के बाद भी भजनलाल सरकार में भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही देखने को आखिर क्यों नहीं मिल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा था कि भाइयों और बहनों अच्छे दिन आने वाले हैं बने सिंह गुर्जर ने कहा कि अच्छे दिन तो कहां से आए यहां तो भजनलाल सरकार में सिकराय तहसील कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है इसके सारे सबूत होने के बावजूद भी स्थानीय विधायक विक्रम बंसीवाल खामोश बैठा हुआ है और भ्रष्ट कर्मचारी अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं

रेवेन्यू के मामलों में हो रहा है भ्रष्टाचार….

सिकराय तहसील कार्यालय में तहसीलदार हेमेंद्र मीणा द्वारा नामांकन, भूमि की रजिस्ट्री, स्टांप ड्यूटी, गैर मुमकिन नालों का बेचान एवं उनकी रजिस्ट्री, एवं अन्य कई प्रकार के कार्य जो तहसीलदार के अधिकार क्षेत्र में आ रहे हैं उन सभी में अनैतिक कार्य करके तहसीलदार हेमेंद्र मीणा द्वारा एवं उनके भ्रष्ट साथी कर्मचारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसके द्वारा आमजन के साथ-साथ सरकार को भी चूना लगाया जा रहा है इन सभी काले कारनामों का सबूत होने के बावजूद भजनलाल सरकार में ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं देखने को मिल रही है जिससे आमजन में असंतोष की भावना उत्पन्न हो रही है

भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों के सामने बौना साबित हुआ विधायक …

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ ने बताया कि सिकराय उपखंड क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिसकी लगातार शिकायत सामने आ रही है जिस तरीके से भ्रष्टाचार के कई वीडियो सामने आ रहे हैं यह सब पर्ची वाली सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ भजनलाल सरकार शीघ्र ही कठोर कार्रवाई कर के सिकराय उपखंड क्षेत्र को भ्रष्टाचार से मुक्त करें

Related Articles

Back to top button