कोटपूतली–बहरोड़ जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बानसूर थाना क्षेत्र से लंबे समय से फरार चल रहे 5,000 रुपये के इनामी अपराधी दिलीप गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में कोटपूतली–बहरोड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। बानसूर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे इनामी अपराधी दिलीप गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस विभाग की ओर से 5,000 रुपये का इनाम घोषित था।
लंबे समय से फरार था आरोपी
गिरफ्तार आरोपी दिलीप गुर्जर पुत्र चिमन गुर्जर, निवासी महनपुर (थाना बानसूर) के विरुद्ध थाना बानसूर में मारपीट एवं अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में प्रकरण संख्या 127/2025 दर्ज है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।
तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना से गिरफ्तारी
पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी सहायता एवं मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया और बानसूर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस अधिकारियों का मार्गदर्शन
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली के सुपरविजन तथा जिला स्पेशल टीम प्रभारी अंकित सामरिया (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में की गई। इस सफलता में कांस्टेबल प्रवीण और कांस्टेबल सत्यपाल की विशेष भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले में वांछित एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।