टोल कंपनी की पहल – पौधारोपण अभियान का आयोजन,8,000 पौधों का वृक्षारोपण सिविल लाइंस,जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर किया गया।
मंत्री एवं जिला कलेक्टर ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और उपस्थित नागरिकों एवं अधिकारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।

परियोजना प्रमुख महेंद्र पाल ने उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों एवं जनसमूह को संबोधित करते हुए कंपनी द्वारा समुदाय के सतत विकास हेतु विगत वर्षों से किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी साझा की।
जयपुर/दौसा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर महुआ टोलवे प्रा. लि. कंपनी द्वारा क्यूब रूट फाउंडेशन के माध्यम से मियावाकी पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 8,000 पौधों का वृक्षारोपण सिविल लाइंस, दौसा में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, माननीय कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया। उनके साथ देवेंद्र कुमार, जिला कलेक्टर, दौसा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत माननीय मंत्री जी एवं जिला कलेक्टर महोदय द्वारा पौधारोपण किया गया।
मंत्री एवं जिला कलेक्टर ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और उपस्थित नागरिकों एवं अधिकारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन परियोजना प्रमुख महेंद्र पाल, जयपुर महुआ टोलवे प्रा. लि. द्वारा किया गया, जिसमें जयपुर महुआ टोलवे प्रा. लि. एवं क्यूब रूट फाउंडेशन टीम का सक्रिय सहयोग रहा।
परियोजना प्रमुख महेंद्र पाल ने उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों एवं जनसमूह को संबोधित करते हुए कंपनी द्वारा समुदाय के सतत विकास हेतु विगत वर्षों से किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी साझा की, जिनमें प्रमुख हैं।
– सैकड़ों मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण
– टीबी एवं कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरण
– निःशुल्क कौशल विकास केंद्रों की स्थापना
– ग्रामीण महिलाओं के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम
– अमृत सरोवरों का निर्माण
– गाँवों में सोलर लाइट्स की स्थापना
– ग्रामीण महिलाओं हेतु आजीविका सृजन कार्यक्रम
– शौचालयों का निर्माण
– राही कार्यक्रम – ट्रक चालकों के लिए नेत्र देखभाल
– अन्य सामुदायिक कल्याण योजनाएं, जो JMTPL द्वारा क्यूब रूट फाउंडेशन के माध्यम से संचालित की जा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान दौसा प्रशासन के अन्य अधिकारीगण एवं JMTPL कंपनी के कई कर्मचारीगण अनूप कुमार, प्रसाद, मुकेश कुमार, शिवदयाल, तस्लीम, हेमेंद्र आदि भी उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।