Blog
Trending

अकीदत और जज्बे के साथ निकला मोहर्रम का जुलूस,फिजा में गूंजी या हुसैन की सदाएं।

मातमी धुनों के बीच निकला तजिए का जुलूस

 

दौसा सिकंदरा शहर में रविवार को मोहर्रम का पर्व श्रद्धा, अनुशासन और परंपरा के साथ मनाया गया। त्याग और बलिदान की मिसाल पेश करने वाले इस दिन को याद करते हुए शाम को ढोल-तासों के साथ सिकंदरा सहित कई जगह ताजियों का जुलूस निकाला गया।

मैन बजार सराय से शुरू हुए ताजिए के जुलूस मे बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल रहे। तजिए के जुलुश को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा विभिन्न जगहों पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की। इस दौरान प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर रहा पुलिस ने शांतिपूर्ण जुलूस में सहयोग प्रदान किया।

सिकंदरा मस्जिद के पास मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा शरबत का आयोजन किया जिससे सेवा और भाईचारा देखने को मिला। इस दौरान सलमान रांगरेज,जावेद मंसूरी ,शरूक रंगरेज,सलमान रंगरेज,मोहसिन रंगरेज,इरफान,रेहान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button