शाम की बड़ी खबरें
Trending

शाम की बड़ी खबरें : उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हलचल।

SIR को लेकर अखिलेश का हमला “लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश”

लखनऊ -कोडीनयुक्त सिरप को लेकर बड़ा फैसला,सभी मंडलायुक्त और DM को भेजा गया पत्र,केवल डॉक्टर्स की प्रिस्क्रिप्शन पर मिलेगी सिरप,बिक्री और भंडारण का रखा जाएगा रिकॉर्ड,आवासीय भवन में भंडारण तो लाइसेंस रद्द होगा,जांच में जिओ टैगिंग के साथ फोटो अपलोड होगी,खाद्य एवं औषधि आयुक्त रोशन जैकब का आदेश.

लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश-अखिलेश,वोटर की जानकारी गुप्त होनी चाहिए-अखिलेश,SIR के जरिये आरक्षण छीनने की कोशिश-अखिलेश,बीजेपी सारे वोटर का डेटा जुटा रही है- अखिलेश,संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार दिया-अखिलेश,SIR से लोगों की पहचान छीनने की कोशिश हो रही-अखिलेश.

लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,कोडीनयुक्त सिरप को लेकर बोले अखिलेश, भाजपा माफिया जीवी पार्टी है – अखिलेश यादव,कफ सिरप, नीट माफिया भाजपा में- अखिलेश,वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया जिला जौनपुर- अखिलेश,ये जमाना सीबीआई का नहीं है- अखिलेश यादव,ये जमाना बुलडोजर का है – अखिलेश यादव,इन माफियाओं को क्या कहेगी सरकार- अखिलेश,लोकसभा चुनाव में क्या सांठगांठ हुई थी? अखिलेश,बाबू सिंह कुशवाहा को हराने के लिए – अखिलेश.

बरेली-वार्षिक बैठक में गरजे महापौर उमेश गौतम,चीफ इंजीनियर नहीं दे पाए लाइटों का हिसाब, मनमर्जी से काम कर रहे हैं निगम अधिकारी, मेयर ने लापरवाह अधिकारियों की लगाई फटकार,प्रत्येक वार्ड में होना है एक करोड़ का विकास कार्य, सभी वार्डों की विकास कार्यों की मांगी गई रिपोर्ट,15 दिन के अंदर विकास कार्यों की मांगी गई रिपोर्ट, शहर में प्रत्येक खंबे पर लगेगी लाइट, दिए निर्देश, कोतवाली थाना क्षेत्र नगर निगम में मीटिंग.

जालौन-चोरी के मामले में दर-दर भटक रही महिला,पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर लगाई गुहार,महिला का चोरी हुआ था जेवरातों से भरा बैग,शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई,उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई थी चोरी की वारदात.

वाराणसी-नगर निगम मरने वालों का रखेगा रिकॉर्ड,काशी में जलने वाले शवों का रखा जाएगा रिकॉर्ड,नगर निगम करवाएगा वीडियो और फोटोग्राफी,कार्यकारणी की बैठक में प्रस्ताव हुआ पारित,महाश्मशान घाट पर होगी कर्मचारियों की तैनाती.

अयोध्या* -शादी के तीसरे दिन दुल्हन जेवर,नगदी लेकर फरार, दुल्हन के घर से निकलने की तस्वीरें CCTV में कैद, हयात नगर निवासी रामतेज के बेटे की शादी हुई थी,सब सो रहे थे, दुल्हन सामान लेकर निकल गई-परिजन,लाखों के जेवर, नगदी कई महत्वपूर्ण सामान साथ ले गई,रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सुजागंज चौकी क्षेत्र का मामला.

कानपुर देहात-SDO विवेक पांडे पर अवैध वसूली का आरोप,SDO का रुपये लेते वीडियो हुआ वायरल,नए कनेक्शन लगवाने के नाम पर वसूली,अधिकारियों ने वीडियो का लिया संज्ञान,वीडियो का लिया संज्ञान, जांच के आदेश,मैथा विद्युत उपखंड का मामला.

कानपुर- बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में लगी आग,शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका,दमकल की टीम ने फंसे लोगों को निकाला,दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,ऑटो पार्ट के गोदाम में लगी थी भीषण आग,बजरिया क्षेत्र एक बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में आग.

कन्नौज- मंत्री असीम अरुण ने SIR को लेकर किया जागरुक,सरायमीरा के बूथ पर पहुंच मंत्री ने जाना SIR का हाल,सपा पर भी असीम अरुण ने साधा निशाना,SIR का विरोध कर सपा फैला रही भ्रम- असीम,प्रदेश का वोटर समझदार- असीम अरुण,अब किसी के बहकावे में नहीं आ रहा वोटर-असीम.

अलीगढ़- हरदुआगंज इलाके में मिले कंकाल का मामला,परिजनों ने SSP से की थाना इंचार्ज की शिकायत,3 तारीख को घर से गायब हुआ था युवक,गांव के पास मिला था युवक का कंकाल,अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज की घटना.

महोबा- 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन,पेंशनर्स संगठन ने थाली,कटोरी बजाकर किया प्रदर्शन,थाली, कटोरी, चम्मच के साथ निकाला मौन जुलूस,तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

आगरा- एसआईआर को लेकर DM ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस , रविवार को SIR को लेकर चलेगा विशेष अभियान , 1600 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगी- डीएम, शहर और देहात में अलग अलग टीमें जाएंगी, प्रत्येक बूथ पर 4 से 5 कर्मचारियों की ड्यूटी

दिल्ली – गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की कस्टडी बढ़ी, गैंगस्टर अनमोल की कस्टडी 7 दिन और बढ़ी, स्पेशल NIA कोर्ट ने 7 दिन की कस्टडी बढ़ाई, स्पेशल NIA जज ने NIA हेडक्वार्टर में सुनवाई की, अनमोल विश्नोई ने अपनी जान को खतरा बताया, जान को खतरा बताते हुए एक आवेदन दिया था

हापुड़- बीजेपी नेता श्योदान सिंह के घर नोटिस चस्पा, पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ नोटिस चस्पा की, ढोल नगाड़ों के साथ धारा 82 का नोटिस चस्पा, बीजेपी नेता के भाई ने सरवचन ने धोखाधड़ी की, सरवचन सिंह ने 21 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की, मंडी समिति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी, कोर्ट में पेश नहीं होने पर 82 का नोटिस हुआ जारी, नगर क्षेत्र के देवलोक कॉलोनी का मामला

नोएडा – ऑपरेशन सहयोग के तहत फेस-2 पुलिस की कार्रवाई, सर्विलांस की मदद से खोजे लाखों के मोबाइल फोन , खोए हुए 101 फोन उनके मालिकों को किए गए वापस, भीड़भाड़ वाले इलाकों और वाहनों में छूटे थे मोबाइल

हापुड़ – पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार , बदमाश से एक अवैध तमंचा, कारतूस बरामद , थाना हाफिजपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी

कन्नौज – कन्नौज में ट्रैफिक जाम से लोग हुए परेशान, तिर्वा क्रासिंग से सरायमीरा रोड पर रोज जाम, रोडवेज बस चालक, डग्गामार वाहन हैं कारण, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला

संभल – दो सगे भाइयों के अपहरण का मामला, एक किशोर का शव रजपुरा थाना क्षेत्र से बरामद, एक किशोर अभी भी अपहरण कर्ता की गिरफ्त में, दोनों थाना बहजोई के आलपुर मैथरा के बताए जा रहे।

Related Articles

Back to top button