सुबह की खाश खबरें

90s के इन सुपरस्टार्स के अजीबोगरीब फोटोशूट देख चकरा जाएगा दिमाग, Urfi Javed से मांगने लगेंगे माफी

90s Actor Weird Photoshoot: जब भी अतरंगी फैशन की बात होती है तो हर किसी के दिमाग में पहला नाम उर्फी जावेद का आता है। हालांकि, अब हम आपको 90 के दशक में अक्षय कुमार से लेकर जूही चावला (Juhi Chawla) तक की ऐसी फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप खुद ब खुद उर्फी जावेद की तारीफों के पुल बांधने लगेंगे।
फैशन करके फोटोशूट करवाना सभी को बहुत पसंद है। सोशल मीडिया के बढ़ते दौर में तो हीरोइन या हीरो अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करते हैं। हालांकि, जब अतरंगी फोटोशूट की बात होती है, तो उसमें सबसे पहला नाम लोगों के दिमाग में उर्फी जावेद का आता है। उन्होंने फेम के चक्कर में कभी बदन पर रस्सी लपेटी, तो कभी ब्लेड से ही ड्रेस तैयार कर दी। उनके नक्शे कदम पर चलते हुए कई और नई मॉडल और एक्ट्रेस ऐसी आ गई हैं, जो अब अतरंगी सा फैशन करके फैंस के सामने आती हैं।

अगर आपको ये लग रहा है कि उर्फी अतरंगी फैशन करके अजीबोगरीब फोटोशूट करवाने का ट्रेंड लेकर आई हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 80 और 90 के दशक के एक्टर्स के कई ऐसे फोटोशूट अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देख आप चौंक जाएंगे।

गोविंदा-जूही चावला

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जूही चावला और गोविंदा का है, जिन्होंने एक मैगजीन के लिए ऐसे अतरंगी कपड़े पहने थे, जिसे आज के समय के एक्टर्स पहन भी नहीं सकते। उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें जूही चावला और गोविंदा ने पन्नियों से बने कपड़े पहने हैं और उसके साथ फॉयल पेपर जैसा कुछ लपेटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button